गंगापार, दिसम्बर 31 -- अयोध्या में श्रीराम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा की तीसरी वर्षगांठ के अवसर पर बुधवार को लालगोपालगंज कस्बे में हिंदू संगठनों एवं स्थानीय नागरिकों द्वारा भव्य रैली एवं शोभायात्रा का आयोजन किया गया। इस दौरान पूरा कस्बा जय श्रीराम के उद्घोष से भक्तिमय माहौल में सराबोर नजर आया। रैली में बड़ी संख्या में रामभक्त महिला व पुरुषों ने सहभागिता की। डीजे, ढोल-नगाड़ों की गूंज के साथ भगवा ध्वज लहराते श्रद्धालु नाचते-झूमते आगे बढ़ते रहे। शोभायात्रा का शुभारंभ हनुमान चौराहा से हुआ, जो तिराहा किलानापुर मोड़, फैक्ट्री मार्ग होते हुए स्टेशन रोड से गुजरकर पुनः हनुमान चौराहा पहुंचकर संपन्न हुई। रैली के समापन के पश्चात हनुमान मंदिर परिसर में महाप्रसाद वितरण किया गया, जिसमें सैकड़ों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। इसके साथ ही श्रद्धा और संस्कृत...