सहारनपुर, जनवरी 22 -- अयोध्या में भगवान श्री राम के मंदिर निर्माण के दो वर्ष पूर्ण होने गो सेवा रक्षा दल के कार्यकर्ताओं ने हवन-पूजन कर प्रसाद वितरित किया। इस अवसर पर गो रक्षा दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष हरीश पंवार ने कहा कि अयोध्या में श्रीराम मंदिर का निर्माण पांच अगस्त को भूमि पूजन के साथ प्रारंभ हुआ था। 500 वर्षों के लंबे संघर्ष के बाद अयोध्या में भगवान श्रीराम का भव्य मंदिर बनने का सपना पूरा हुआ है। उन्होंने कहा कि यह दिन हिंदू समाज की आस्था, विश्वास और गौरव का प्रतीक है। कार्यक्रम में गौ रक्षा दल के महानगर अध्यक्ष राहुल चौधरी, जिला उपाध्यक्ष नितिन गोयल, कार्तिक कंबोज, शुभम कंबोज, प्रमोद चौधरी, अंश बत्तरा, सौरभ शर्मा आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...