शाहजहांपुर, नवम्बर 26 -- शाहजहांपुर, संवाददाता। अयोध्या में दिव्य श्रीराम मंदिर के शिखर पर प्रधानमंत्री द्वारा मंगलवार को किए गए ऐतिहासिक धर्म ध्वजारोहण के शुभ अवसर पर पूरे देश में उत्साह रहा। इसी क्रम में हनुमतधाम में भी उसी समय भव्य ध्वजारोहण कार्यक्रम आयोजित किया गया। सुबह भक्तों ने सामूहिक सुंदरकाण्ड पाठ किया, इसके बाद गर्भगृह स्थित राम दरबार के समक्ष वैदिक मंत्रोच्चार के बीच ध्वज पूजन और शंखध्वनि के साथ ध्वजारोहण संपन्न हुआ। कार्यक्रम के बाद हवन और भंडारे का आयोजन किया गया। आयोजन को सफल बनाने में मंदिर समिति अध्यक्ष विनोद अग्रवाल, चन्द्रशेखर खन्ना, जयप्रकाश वाजपेई, पुजारी हरिओम वाजपेई, अमन वाजपेई, हर्ष, राजीव कपूर आदि का विशेष सहयोग रहा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...