बहराइच, नवम्बर 20 -- बहराइच, संवाददाता। अयोध्या में श्रीराम मंदिर पर ध्वजारोहण समारोह के अवसर पर प्रधानमंत्री सहित मुख्यमंत्री के सम्मिलित होने के दौरान जनपद बहराइच से यातायात व्यवस्था में बदलाव किया गया है। दोनक्का तिराहा पर डायवर्जन व्यवस्था लागू करते हुए बहराइच - गोण्डा मार्ग का प्रयोग कर गोण्डा से अयोध्या की तरफ जाने वाले भारी वाहनों को बलरामपुर मार्ग पर डायवर्ट करा दिया जाएगा। पयागपुर चौराहा पर डायवर्जन व्यवस्था लागू करते हुए पयागपुर चौराहा से गोण्डा, अयोध्या की तरफ जाने वाले भारी वाहनों को पयागपुर चौराहा से मोहनीपुर होते हुये बलरामपुर मार्ग पर डायवर्ट करा दिया जायेगा। जरवल तिराहा से कर्नलगंज की तरफ जाने वाले भारी वाहनों को बहराइच शहर की तरफ भेजकर बलरामपुर मार्ग पर डायवर्ट करा दिया जाएगा । हुजूरपुर, कर्नलगंज होकर अयोध्या की तरफ जाने ...