लखनऊ, फरवरी 4 -- अयोध्या स्थित श्रीराम जन्मभूमि मंदिर के मुख्य पुजारी सत्येन्द्र दास की हालत स्थिर है। ब्रेन स्ट्रोक समेत कई अन्य बीमारियां होने की वजह से उनकी हालत गंभीर है। पीजीआई के न्यूरोलॉजी आईसीयू में भर्ती मुख्य पुजारी का इलाज विशेषज्ञ डॉक्टरों की निगरानी में चल रहा है। रविवार को अयोध्या में उन्हें ब्रेन स्ट्रोक पड़ने के बाद पीजीआई लाया गया। इलाज कर रहे डॉक्टरों का कहना है कि ब्रेन स्ट्रोक के साथ ही उन्हें मधुमेह और उच्च रक्तचाप की दिक्कत है। उनके साथ कई सहयोगी व शुभचिंतक मौजूद हैं। पीजीआई प्रशासन ने मंगलवार को जारी बयान में बताया कि मुख्य पुजारी की हालत नाजुक लेकिन स्थिर है। डॉक्टरों की टीम उनकी सेहत पर लगातार निगरानी रखे हुए है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...