छपरा, नवम्बर 10 -- छपरा, हमारे प्रतिनिधि। सोनपुर मेले में इस बार अयोध्या स्थित भगवान श्रीराम के भव्य मंदिर का मॉडल तैयार किया जा रहा है, जो मेले का मुख्य आकर्षण होगा। इसके अलावा चार धाम के मॉडल से श्रद्धालु धार्मिक यात्रा का आनंद उठा पायेंगे। दोनों ही मॉडलों का निर्माण जोरों पर है। चिड़िया बाजार रोड से पीएनबी-घोड़ा बाजार मुख्य मार्ग के बीच खाली पड़ी जमीनों में दुकानों, चार धाम दर्शन केंद्र आदि का निर्माण कार्य चल रहा है। कश्मीरी बाजार में मिलेंगे ऊनी कपड़े सिंदूर चौक के करीब कश्मीरी बाजार भी स्थित है, जहां इस बार करीब एक दर्जन दुकानों की संख्या रहेगी। नखास मेला चौक से लकड़ी बाजार रोड तक इस वर्ष भी विविध प्रकार के झूले लगाए जा रहे हैं। एक दर्जन से अधिक लौह सामग्री की दुकानें, आधा दर्जन स्टील वस्तुओं की दुकानें और कई काष्ठ फर्नीचर की दुकाने...