बहराइच, अक्टूबर 6 -- बहराइच, संवाददाता। शहर में श्री राम व भरत का मिलाप हुआ। मर्यादा पुरषोत्तम भगवान राम लीला कमेटी के तत्वावधान में रविवार रात ऐतिहासिक भरत मिलाप का कार्यक्रम से पूर्व कमेटी अध्यक्ष के आवास से भव्य शोभायात्रा निकाली गई। जगह जगह भव्य तोरणद्वार बना कर भव्य स्वागत किया गया। भगवान श्रीराम-भरत, लक्ष्मण और शत्रुघन भावपूर्ण मिलन देख लोगों की आंखे छलक आई। भरत मिलाप की शोभायात्रा मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान रामलीला कमेटी की ओर से फायर स्टेशन के निकट से कमेटी के अध्यक्ष श्याम करण टेकड़ीवाल के आवास से निकाली गई। जो बिसात खाने पर जाकर समाप्त हुई । रास्ते भर जगह-जगह लोगों ने भगवान राम की आरती उतारी तथा पुष्प बरसाए। ग्रामीण अंचलों में भी भरत मिलाप के मौके पर सजी झांकियां आकर्षण का केंद्र रहीं। जुलूस में भगवान राम, हनुमान, सीता, लक्ष्मण, श...