बुलंदशहर, सितम्बर 26 -- आदर्श श्री रामलीला कमेटी के तत्वाधान में नगर के वैराफिरोजपुर रोड स्थित रामलीला मैदान में चल रहे रामलीला मंचन में गुरुवार की रात्रि राम-भरत मिलाप की मनोहारी झांकी प्रस्तुत की गई। मंचन के दौरान जब श्रीराम व भरत का मिलन हुआ तो पूरा मैदान जय श्रीराम के गगनभेदी नारों से गूंज उठा। दर्शकों की आंखें इस पावन दृश्य को देखकर भावविभोर हो उठीं। रामलीला के कलाकारों ने भरत चरित्र, अयोध्या वापसी तथा श्रीराम-भरत के मिलन का जीवंत अभिनय कर दर्शकों को आत्मविभोर कर दिया। भरत के त्याग और राम के प्रति उनके अपार प्रेम को देखकर उपस्थित श्रद्धालु भावुक हो उठे। रामलीला कमेटी अध्यक्ष संजय कश्यप ने कहा कि रामायण की प्रत्येक लीला समाज को आदर्श जीवन का संदेश देती है। राम-भरत मिलाप त्याग, प्रेम और भाईचारे की अनुपम मिसाल है। प्रवेश चंद अग्रवाल, गण...