अमरोहा, सितम्बर 18 -- जोया। श्रीआदर्श रामलीला समिति हसनपुर कलां के संयोजन में चल रहे रामलीला महोत्सव के सातवें दिन श्रीराम-भरत मिलाप के प्रसंग का भावपूर्ण मंचन किया गया। श्रीराम-भरत मिलाप प्रसंग में जब भरत वन जाकर श्रीराम से मिलने पहुंचे तो भाईचारे और त्याग का अद्भुत दृश्य देख श्रद्धालु भावुक हो उठे। जय श्रीराम व भरत जी की जय के उद्घोष से पूरा पंडाल गुंजायमान हो गया। इसके बाद कलाकारों ने शूर्पणखा के प्रसंग का मंचन किया गया। शूर्पणखा जब प्रभु श्रीराम और लक्ष्मण को रिझाने का प्रयास करती है तो लक्ष्मण उसकी नाक काट देते हैं। इस दृश्य ने दर्शकों में रोमांच भर दिया और सभी तालियों की गड़गड़ाहट से झूम उठे। इस दौरान समिति अध्यक्ष रणवीर सिंह पंवार, ग्राम प्रधान प्रवीण कपासिया, महेश कुमार, कौशिंद्र भाटी, शौबिंद्र भाटी, धीरज गुप्ता, प्रदीप गुप्ता, प्...