मिर्जापुर, अक्टूबर 8 -- चेतगंज, मिर्जापुर । कोन ब्लॉक के तिलठी गांव में शरद पूर्णिमा के अवसर पर रामलीला समिति की ओर से श्रीराम-भरत की मनोहरी लीला का आयोजन किया गया। पटेहरा मोड़ से एसके महिला महाविद्यालय तक करीब चार किलोमीटर के एरिया में आकर्षक राड झालरों से सुसज्जित किया गया था l मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम और भरत का मिलाप नैनाभिराम दृश्य देख रामलीला प्रेमी भाव विभोर हो गए l जनपद के साथ ही भदोही, वाराणसी से हजारों की संख्या में महिला पुरुष और बच्चे राम और भरत के मिलन के साक्षी बने l आधी रात के बाद श्रद्धालुओं का जन सैलाब उमर पड़ा l वहीं मेले में बच्चों के लिए झूला आदि की व्यवस्था की गई थी l मनोरंजन के लिए जगह-जगह आर्केस्ट्रा नृत्य का आनंद लिया l राम दरबार, विष्णु लक्ष्मी, नवदुर्गा, ब्रह्मा जी, राणा प्रताप ,शिवाजी ,ऑपरेशन सिंदूर, कृष्...