बलरामपुर, अक्टूबर 4 -- उतरौला, संवाददाता। उतरौला कस्बे में हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी रामलीला कमेटी उतरौला की ओर से परंपरागत व भव्यता के साथ रामलीला महोत्सव का आयोजन किया गया। कमेटी के स्थानाधिपति मयंक गिरी महाराज, अध्यक्ष गोपाल मोदनवाल, महामंत्री आलोक गुप्ता व कोषाध्यक्ष श्यामजी कौशल ने बताया कि यह आयोजन नगर की धार्मिक, सांस्कृतिक और सामाजिक एकता का प्रतीक है। 12 दिनों तक चलने वाले इस कार्यक्रम में भगवान श्रीराम के जीवन चरित्र का मंचन नगर के साथ-साथ बाहर से आए प्रख्यात कलाकारों द्वारा किया गया। शुक्रवार रात भारत मिलाप कार्यक्रम ने पूरे नगर को भक्तिमय बना दिया। बड़ी मस्जिद और ज्वाला महारानी मंदिर के बीच हुए इस आयोजन में हजारों की संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे। भारत मिलाप से पूर्व भगवान श्रीराम, माता सीता, भैया लक्ष्मण और हनुमान जी की शोभ...