छपरा, नवम्बर 25 -- दिघवारा, निसं। नगर पंचायत क्षेत्र के शंकरपुर रोड स्थित श्रीराम जानकी मंदिर व मीरपुर स्थित ठाकुरबाड़ी से मंगलवार के दिन धूमधाम से प्रभु श्रीराम बारात शोभा यात्रा निकाली गई। यहां परंपरा के अनुसार विधिवत पूजा अर्चना के साथ हाथी-घोड़ा व बैंड बाजा के साथ बारात निकाली गई। इस मौके पर प्रदेश भाजपा अनुशासन समिति अध्यक्ष सह सोनपुर विधायक विनय कुमार सिंह ने भाग लेते हुए प्रभु श्रीराम समेत लक्ष्मण, भरत व शत्रुघ्न जी को नमन करते हुए श्रद्धालुओं का उत्साहवर्धन किया। बारात में बैंड बाजा की धुन पर नगर के युवा और बच्चे समेत महिलाएं भक्ति भाव में थिरकते नजर आए। जय श्रीराम के नारों से वातावरण भक्तिमय बना रहा। सुसज्जित रथ पर सवार भगवान श्रीराम व लक्ष्मणजी का लोग एक झलक पाने को बेताब दिखे। विवाह पंचमी शोभायात्रा मंदिर स्थल से शुरू होकर नकटीदे...