धनबाद, दिसम्बर 28 -- धनबाद, प्रमुख संवाददाता बैंक ऑफ बड़ौदा की एमएसएमई शाखा धनबाद की ओर से बकाया ऋण की वसूली को लेकर बड़ी कार्रवाई की जा रही है। बैंक एवं ऋण वसूली न्यायाधिकरण (डीआरटी) रांची के आदेश पर श्रीराम फ्लोर मिल एवं अन्य से संबंधित बंधक संपत्ति की नीलामी की जाएगी। यह नीलामी 46 लाख 90 हजार 710 रुपये की ऋण वसूली के लिए की जा रही है। इस संबंध में बैंक की ओर से नोटिस जारी कर दिया गया है। नीलामी की प्रक्रिया 25 फरवरी को ऑनलाइन होगी। बता दें कि यह मामला बैंक ऑफ बड़ौदा बनाम मेसर्स श्रीराम फ्लोर मिल एवं अन्य से जुड़ा है। बैंक द्वारा जारी नोटिस के अनुसार श्रीराम फ्लोर मिल एक प्रोपराइटरशिप फर्म है। इसका पंजीकृत कार्यालय धनबाद जिले के गोविंदपुर प्रखंड अंतर्गत खरकाबाद के घोड़ामुर्गा में है। फर्म की स्वामिनी आरती गुप्ता हैं, जबकि किरण देवी सहित...