मुजफ्फर नगर, सितम्बर 25 -- मुजफ्फरनगर। नवरात्र में शहर में अनेक स्थानों आयोजित की जा रही रामलीला मंचन में कहीं राम विवाह, तो कहीं ताड़का वध, अहिल्या उद्धार की लीला का मंचन किया गया। इन दिनेां रामलीला में लोगों की काफी संख्या देखी जा रही है। शहर टाउन हाल रामलीला सीता स्वंवर की रामलीला में सत्यप्रकाश रेशू, राजू अग्रवाल, अमरीश सिंघल, भुवनेश गुप्ता, पवन कुमार गोयल ने भगवान राम व रामायण की आरती व चरण स्पर्श कर आशीर्वाद लिया। धनुष यज्ञ की रामलीला में राजा जनक ने पुत्री सीता की शादी के लिए स्वयंवर रचा, जिसमे बड़ी संख्या में अनेको राज्यों के राजा धनुष तोड़कर सीता जी से शादी करने पहुंचे, परन्तु धनुष को केवल भगवान श्री राम ही तोड़कर सीता जी से विवाह रचाने में विजय हुए। टाउन हॉल रामलीला की प्रबन्ध कॉमेटी ने 113 वर्षों से चली आ रही अनुष्ठान की लीला को सभ...