सहारनपुर, अप्रैल 22 -- नकुड़। श्री रामलीला मंचन में कलाकारों ने श्रीराम-कुंभकर्ण के भीषण युद्ध व लक्ष्मण-मेघनाद के बीच हुए मायावी युद्ध की लीला का रोमांचकारी मंचन किया। इस दौरान हास्य व नृत्य कलाकारों ने रामलीला देख रहे दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया। रविवार की लीला का शुभारंभ धीरसिंह निरंकारी, डॉ. दीपक सिंह, विनोद वर्मा सर्राफ आदि ने किया। मंचन में लक्ष्मण के मूर्छा से उठने का समाचार मिलते ही लंकापति रावण गुस्से में आग बबूला हो जाता है और कुंभकर्ण को जगाने के लिए महामंत्री विरुपाक्ष को भेज देता है। नींद से जागने के बाद कुंभकरण रावण को समझाता हैं। परंतु रावण अपने अहंकारवश कुंभकर्ण को युद्ध मे जाने का आदेश देता है। भगवान राम और कुंभकर्ण के बीच भयंकर युद्ध होता है। अंत में भगवान राम कुंभकर्ण का वध कर देते हैं। मनोज गोयल, हरीश गर्ग, पंकज जैन,...