बक्सर, सितम्बर 26 -- रामलीला जयंत कौवे का वेश बनाकर भगवान की परीक्षा लेने आता है और सीता जी के पैर में चोट मारता है नारद जी कहा कि जिसका तुमने अपराध किया है उसके शरण में जाओ पिता इंद्र के अलावा भागते हुए भोलेनाथ और ब्रह्मा जी के पास जाता है फोटो संख्या 51 कैप्शन - शुक्रवार को किला मैदान में रामलीला का मंचन करते कलाकार। बक्सर, हिन्दुस्तान संवाददाता। किला मैदान में चल रही रामलीला के 13वें दिन शुक्रवार को जयंत पर कृपा व अनुसूइया से भेंट प्रसंग का मंचन किया गया। वहीं कृष्णलीला में गोवर्द्धन डाकू प्रसंग का मंचन हुआ। शुक्रवार की रात रामलीला में लोगों ने देखा कि प्रभु श्रीराम, सीता जी का सुंदर श्रृंगार करते हैं। उसी वक्त जयंत की पत्नी वहां पहुंचती है और भगवान श्रीराम का दर्शन कर उनके चरणों की भक्ति मांगती है। भगवान की कृपा से वह स्वर्ग पहुंचती ह...