मिर्जापुर, सितम्बर 30 -- चुनार, हिंस। श्री राघवेन्द्र रामलीला नाट्य समिति के तत्वावधान में आयोजित 21 दिवसीय रामलीला में लंकादहन, रावण सीता संवाद, हनुमान सीता संवाद की मनोहारी लीला हुई। इस अवसर पर पहुंचे क्षेत्रीय विधायक अनुराग सिंह का स्वागत किया गया। इस अवसर पर विधायक ने कहा कि श्रीराम पिता के आदेश पर चौदह वर्ष वनवास के लिए चले गए । वहीं अनुज भरत श्रीराम की खड़ाऊं राजगद्दी पर रखकर 14 वर्ष तक भाई श्रीराम के आने की प्रतीक्षा करते रहे। हमें उनके आदर्शों को अपने जीवन में उतारना चाहिए। इस अवसर पर आलोक सिंह, चन्द्रहास गुप्ता, अभिलाष राय, कमेटी के डायरेक्टर अविनाश अग्रवाल, गौरीनाथ दीक्षित,गोविंद जायसवाल,संजय साहू, श्याम सुंदर शाह, महेंद्र साहू, अमित कुमार, पवन जायसवाल, रामआसरे दास,सौरभ पुजारी, प्रभारी शंकर शर्मा, आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की ...