छपरा, अक्टूबर 10 -- शहर के मारुति मानस मंदिर परिसर में चल रहा समारोह प्रवचन करने को पधारेंगे मूर्धन्य संत व प्रवाचक छपरा, हमारे प्रतिनिधि। शहर के मारुति मानस मंदिर परिसर में चल रहे श्री हनुमज्जयंती समारोह के 58वें अधिवेशन के दूसरे दिन शुक्रवार को श्रीराम नाम संकीर्तन से पूरा परिसर गूंज उठा। प्रात:काल से ही श्री राम जय राम जय हनुमान, जय राम जय जय हनुमान के कीर्तन में श्रद्धालु जुट गये। पूरे दिन मंदिर परिसर का वातावरण धार्मिक बना रहा। संकीर्तन में शहर के अलावा गांव के श्रद्धालु भक्त भी शामिल हुए। भक्तों ने श्री हनुमान जी की महिमा गाई। आयोजन समिति की ओर से अपराह्न पहर में भंडारा किया गया। श्रद्धालु महिला-पुरुषों ने भंडारा का प्रसाद ग्रहण किया। शनिवार से समारोह में अन्य विधिवत धार्मिक अनुष्ठान शुरू हो जायेंगे। 11 अक्टूबर से 19 अक्टूबर तक नियम...