बिजनौर, जून 9 -- गायत्री शक्तिपीठ पर रविवार को हवन में आहुतियां देकर अयोध्या में श्रीराम दरबार समेत प्रभु के विभिन्न रुपों के विग्रह स्थापना पर हर्ष जताया गया। बिजेंद्र राठी और प्रेम प्रताप सिंह ने यज्ञ कराया। बताया कि अब अयोध्या में विधिवत पूजन कर श्रीराम दरबार की स्थापना कर दी गई है। मंदिर के परम वैभव को अक्षुण्ण बनाए रखने के लिए गायत्री महायज्ञ में विशेष आहुतियां दी गईं। हवन में कुंवर देव, अमरेश राठी, कुशाग्र शर्मा, महीपाल सिंह, केदारनाथ साहू, दीप्ति शर्मा, सुरेश कुमार, ओम पाल सिंह, वीरवती, कमलेश मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...