बांका, जून 17 -- रजौन(बांका)। निज संवाददाता रजौन के किफायतपुर निवासी एवं श्रीराम डॉक बम सेवा समिति किफायतपुर के संस्थापक रिंटू कुमार राय की प्रथम पुण्यतिथि पर सोमवार को श्रद्धांजलि सभा सह पौधवितरण कार्यक्रम आयोजित कर समाज के लोगों को पर्यावरण सुरक्षा को लेकर प्रेरित किया गया। इस दौरान दिवंगत की पत्नी प्रीति कुमारी ने बताया कि प्रथम पुण्यतिथि के अवसर पर श्रद्धांजलि सभा में आए मेहमानों के बीच फलदार आम के पौधे का वितरण कर उनकी प्रथम पुण्यतिथि को ना सिर्फ यादगार बनाया गया, बल्कि लोगोबको पर्यावरण सुरक्षा की संकल्प भी दिलाई गई। इस दौरान आगंतुकों ने दिवंगत आत्मा के तैलीय चित्र पर श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए पूजा का प्रसाद भी ग्रहण किया। इस दौरान अजय भारद्वाज, रजौन यूनियन बैंक के खजांची राजकुमार मिश्रा, ब्रजेश कुमार, गनौरी ठाकुर एवं पुत्री श्रुति...