रामपुर, सितम्बर 24 -- उत्सव पैलेस रामलीला ग्राउंड में मंगलवार को श्री सनातन रामलीला कमेटी की ओर से आयोजित श्रीरामलीला महोत्सव के आठवें दिन सुबह कलाकारों ने मंच पर रासलीला और श्रीकृष्ण की निकुंज लीलाओं का जीवांत चित्रण किया। रात्री में वृंदावन से आए कलाकारों ने लक्ष्मण-परशुराम संवाद, लग्न पत्रिका और कुंवर कलेवा आदि प्रसंगों का मंचन किया। मंच पर श्रीराम और माता सीता के विवाह का दृश्य साकार हुआ तो मानो पूरा जनकपुर वहां उतर आया। दूल्हे के रूप में सजे श्रीराम और दुल्हन बनी जानकी के जयमाल के समय पुष्पवर्षा हुई, शंख और नगाड़ों की गूंज ने वातावरण को दैविक बना दिया। विवाह के पावन प्रसंग ने उपस्थित श्रद्धालुओं की आंखों को आंसुओं से नम कर दिया और हर किसी ने स्वयं को उस युग का प्रत्यक्ष साक्षी मान लिया। इस मौके पर अध्यक्ष विष्णु शरण अग्रवाल, महामंत्री...