गिरडीह, नवम्बर 27 -- गिरिडीह, प्रतिनिधि। प्राचीन सिद्धपीठ श्री महावीर कुटिया मंदिर परिसर मंगलवार को 23 नवंबर से चल रहे श्री राम जानकी विवाहोत्सव का समापन मंगलवार को हुआ। महोत्सव का मुख्य आकर्षण श्रीराम की बारात, श्रीराम-जानकी जी के विवाह की झांकी, सजन गोठ, भजन की अमृत वर्षा रही। इसको लेकर श्रद्धालुओं में काफी उत्साह दिखा। बारात का जगह-जगह स्वागत किया गया। मां जानकी का कन्यादान, बारात का नगर भ्रमण व भजन-संगीत संध्या में काफी संख्या में लोग शामिल हुए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...