समस्तीपुर, अक्टूबर 12 -- सरायरंजन। श्रीराम जानकी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में शनिवार को जय प्रभा मेदांता सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल, पटना के सहयोग से एक नि:शुल्क सुपर स्पेशियलिटी स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया। इस शिविर का उद्देश्य ग्रामीण एवं अर्द्धशहरी क्षेत्रों के लोगों को हृदय, कैंसर, किडनी, मस्तिष्क, हड्डी तथा कान-नाक-गला रोगों के लिए विशेषज्ञ परामर्श और प्रारंभिक जांच की सुविधा उपलब्ध कराना था। शिविर में बड़ी संख्या में मरीजों ने भाग लिया और हृदय रोग, न्यूरोलॉजी, ऑन्कोलॉजी, नेफ्रोलॉजी, ऑर्थोपेडिक्स एवं ईएनटी के विशेषज्ञ डॉक्टरों से परामर्श प्राप्त किया। इस अवसर पर डॉ. अमरेन्द्र अमर (डायरेक्टर, मेडिकल ऑन्कोलॉजी), डॉ. कुणाल कुमार (डायरेक्टर, न्यूरोलॉजी) व डॉ. मयंक आर्य (कार्डियक सर्जन) ने मरीजों की जांच की और आधुनिक उपचार पद्धतियों एवं श...