हाजीपुर, अगस्त 7 -- पातेपुर। सं.सू. पातेपुर श्रीराम जानकी मठ में झूलनोत्सव कार्यक्रम का शुभारंभ मंगलवार की शाम हुआ था। दूसरे दिन बुधवार को बिहार सरकार के मंत्री के साथ बिहार विश्वविद्यालय के कुलपति भी झूलनोत्सव कार्यक्रम में शामिल हुए। देर शाम बड़े महंत श्रीकांत शरण दास एवं महामंडलेश्वर बाबा विश्वमोहन दास ने अपने हाथों राम लला का झूला झुलाया। वहीं मंत्री जीवेश मिश्रा और कुलपति ने भी अपने हाथों से रामलला को झूला झुलाया। झूलनोत्सव के मौके पर मौजूद सैकड़ों श्रद्धालुओं ने सावन का झूला गीत की प्रस्तुति कर लोगों झुमाया। पातेपुर प्रखंड क्षेत्र के प्राचीन श्रीराम जानकी मठ में सावन झूलनोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। पांच दिवसीय शाम 6:30 से प्रारंभ होकर रात्रि 10:30 तक सदियों से चलने वाली सनातन कार्यक्रम में आरती, श्रीराम चरित मानस पाठ, सांस्कृ...