गाजीपुर, जुलाई 20 -- देवकली। बाबा चौमुखनाथ धाम धुवार्जुन बावली के समीप नव निर्मित श्रीराम जानकी मंदिर में राम दरबार मूर्ति की स्थापना हुई। इस मौके पर जुलूस निकालकर मूर्ति का पूरे ग्राम में भ्रमण कराया गया। जिसमें काफी संख्या में श्रदालु शामिल हुए। दूसरे दिन सुबह हवन, पूजन कीर्तन, भजन के बाद बुढानपुर के आचार्य पं. दिवाकर पाण्डेय ने वैदिक मंत्रोचार के बीच मूर्ति को मंदिर में श्रीराम, लक्ष्मण, भरत, भुवाल व भक्त हनुमान जी की स्थापित कराया। महिलाओं ने मागंलिक गीतों और घंट-घड़ियाल के जयघोष से सम्पूर्ण वातावरण भक्तिमय बन गया। बाबा चौमुखनाथ धाम समिति के अध्यक्ष वेचन राय ने बताया बाबा चौमुखनाथ धाम पर्यटक केन्द्र के रूप में विकसित कर भव्य रूप दिया जा सकता है। अपार संम्भावनाएं विद्यमान है। धाम में स्थापित शिवलिंग का मुख चारो तरफ है, जो खुदाई के दौरा...