बिहारशरीफ, मई 15 -- श्रीराम जानकी पुरानी ठकुरबाड़ी को अतिक्रमणमुक्त करवाने के लिए सीएम को भेजा पत्र सचिव ने कहा-आदेश के बाद भी हरनौत सीओ नहीं करवा रहे अतिक्रमणमुक्त ठाकुरबाड़ी के नाम है 37 डिसमिल जमीन, घेराबंदी कराने की मांग फोटो : हरनौत ठाकुरबाड़ी। हरनौत, निज संवाददाता। हरनौत बिचली बाजार श्रीराम जानकी पुरानी ठाकुरबाड़ी परिसर पर सालों से अतिक्रमण है। कई बार अतिक्रमण हटाने के लिए आदेश दिया गया है। लेकिन, अधिकारी इसे गंभीरता से नहीं ले रहे हैं। श्रीराम जानकी पुरानी ठकुरबाड़ी के सचिव अनिल कुमार ने मंदिर परिसर को अतिक्रमणमुक्त करवाने के लिए सीएम नीतीश कुमार को पत्र भेजा है। दिए पत्र में सचिव ने कहा है कि आदेश के बाद भी संबंधित अधिकारी अतिक्रमणमुक्त नहीं करवा रहे हैं। ठाकुरबाड़ी के नाम से 37 डिसमिल जमीन है। इसे अतिक्रमणमुक्त करवा घेराबंदी कराने की ...