पूर्णिया, मई 5 -- भवानीपुर, एक संवाददाता। भवानीपुर नगर पंचायत में सार्वजनिक सहयोग से निर्मित श्रीराम जानकी ठाकुरबाड़ी में भगवान के मूर्ति के प्राण प्रतिष्ठा को लेकर कलश यात्रा निकाली गई। रविवार को हजारों श्रद्धालुओं ने भवनदेवी मंदिर परिसर स्थित तालाब से कलश भरने का काम किया। पंडितों ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ मुख्य यजमान भवानीपुर प्रखंड प्रमुख मंटी कुमारी एवं समाजसेवी बिट्टू यादव के साथ आठ कन्याओं के साथ कोसी पूजन कराया गया। इसके बाद सभी 251 कन्याओं एवं महिलाओं ने भवन देवी पोखर से कलश में जल भरा। यह कलश यात्रा दुर्गापुर चौक, बस स्टैंड के रास्ते से गुजरकर श्रीराम जानकी ठाकुरबाड़ी पहुंची। डीजे, घोड़ा एवं गाजे बाजे के साथ निकली कलश यात्रा में शामिल श्रद्धालुओं के द्वारा जय श्रीरा, एवं राधे-राधे के गगनभेदी जयकारे लगाए जा रहे थे। कलश यात्रा को स...