लखनऊ, जनवरी 21 -- लखनऊ, वरिष्ठ संवाददाता। अयोध्या में श्रीराम जन्म भूमि ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास की तबीयत बुधवार को अचानक ज्यादा बिगड़ गई। उन्हें पेट संबंधी समस्या हो गई। आनन-फानन उन्हें लखनऊ स्थित मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका आईसीयू में इलाज चल रहा है। शाम करीब चार बजे महंत नृत्य गोपाल दास को आंशिक बेहोशी की हालत में मेदांता की इमरजेंसी में लाया गया। इमरजेंसी के डॉक्टरों ने महंत को देखा। जरूरी जांचे कराईं। निदेशक डॉ. राकेश कपूर ने बताया कि खून की जांच में इलेक्ट्रोलाइट गड़बड़ पाया गया। पेट खराब होने की वजह से वह खाना आदि नहीं खा पा रहे थे। पानी पीने में भी दिक्कत है। इसकी वजह से शरीर में पानी की कमी हो गई थी। गेस्ट्राइटिस हो गई है। उन्होंने बताया कि डॉक्टरों की टीम गठित कर दी गई है, जो महंत की सेहत की निगर...