मुजफ्फर नगर, सितम्बर 23 -- मीरापुर। कस्बे में पुलिस चौकी के समीप श्री रामलीला कमेटी के तत्वावधान में आयोजित रामलीला का शुभारंभ पूर्व विधायक विक्रम सैनी ने पूजा अर्चना कर व फीता काटकर किया। रामलीला के प्रथम दिन प्रोजेक्टर पर संचालित रामलीला में भगवान श्री राम के जन्म की भव्य लीला ने दर्शकों का मन मोह लिया। कस्बें में पुलिस चौकी के निकट आयोजित रामलीला के शुभारंभ पर सर्वप्रथम भगवान श्री राम की आरती व श्री रामायण की पूजा की गई। इस दौरान आचार्य अरुण कुमार ने मंत्रोचारण से वातावरण को भक्तिमय बनाये रखा। पूर्व विधायक विक्रम सैनी ने कहा कि भगवान श्री राम के आदर्शों को हमें अपने जीवन में उतारना चाहिए। इसके बाद प्रोजेक्टर पर संचालित रामलीला के प्रथम दिन भगवान श्री राम के जन्म पर कमेटी द्वारा प्रसाद के रूप में मिष्ठान वितरित किया गया। कार्यक्रम में म...