सिद्धार्थ, फरवरी 23 -- बिजौरा, हिन्दुस्तान संवाद। भनवापुर क्षेत्र के सफीपुर गांव में चल रहे नौ दिवसीय संगीतमयी श्रीराम कथा के तीसरे दिन शनिवार रात कथावाचक पंडित राहुल मिश्र ने प्रभु श्रीराम के जन्म की कथा सुनाई। कथा सुनकर श्रद्धालु श्रद्धा और भक्ति से सराबोर हो गए और पूरा पंडाल प्रभु श्रीराम के जयकारों से गूंज उठा। कथा वाचक ने कहा कि पृथ्वी पर जब असुरों का आतंक बढ़ता है, तब ईश्वर किसी न किसी रूप में अवतार लेकर उनका संहार करते हैं। धरती पर जब धर्म के स्थान पर अधर्म बढ़ने लगता है, तब धर्म की स्थापना के लिए ईश्वर को आना ही पड़ता है। भगवान श्रीराम ने भी पृथ्वी लोक पर आकर धर्म की स्थापना की। उन्होंने कहा कि आज का व्यक्ति भले ही ईश्वर की सत्ता को मानने से इनकार करे, लेकिन एक दिन उसे ईश्वर की महत्ता स्वीकार करनी ही पड़ती है। उन्होंने बताया कि जब अयो...