गोंडा, फरवरी 17 -- बेलसर। क्षेत्र के ग्राम पंचायत खरगूपुर पूरे नकहा में बाल्मीकीय भागवत कथा में श्रीराम जन्म प्रसंग का वर्णन सुनकर श्रद्धालु निहाल हो गए। कथा व्यास सुधाकर तिवारी शास्त्री ने कहा कि राजा दशरथ ने गुरु वशिष्ठ व श्रृंगि ऋषि के नेतृत्व में पुत्रेष्टि यज्ञ कराया। प्रसाद की खीर तीनों पत्नियों कौशल्या, कैकेयी व सुमित्रा को खिलाई। इसके बाद कौशिल्या से राम, सुमित्रा से दो व कैकेयी से एक पुत्र की प्राप्ति हुई। इस मौके पर नन्दकिशोर मिश्रा, ललित मिश्रा समेत अन्य कथा प्रेमी मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...