बलिया, अक्टूबर 1 -- बलिया, संवाददाता। प्रदेश सरकार के परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह के संकल्प से शहर के टीडी कॉलेज मैदन में चल रहे श्रीराम कथा के दूसरे दिन मंगलवार को एक ओर प्रख्यात कथावाचक प्रेमभूषण महाराज प्रभु श्रीराम के जन्म, बाल लीला तथा अन्य संस्कारों की कथा सुनाई। वहीं राजन महाराज के भक्तिमय संगीत, गीत और भजन सुन श्रोता भक्ति की सरिता में सराबोर हो गए‌। शुभारंभ परिवहन मंत्री के अनुज धर्मेंद्र सिंह आदि ने व्यासपीठ का पूजन कर किया। कथा में प्रेमभूषण महराज ने कहा कि भगवान का चूड़ामणि संस्कार छोटे भाइयों के साथ संपन्न हुआ था। उन्होंने जब भगवान अपने छोटे-छोटे पांव जमीन पर रखकर चलने लगे तो माताओं के भाव का मार्मिक वर्णन इस कदर सुनाया कि श्रोताओं को त्रेतायुग का अहसास होने लगा। महाराज ने तरह तरह की भगवान की बाल लीलाओं का वर्णन सुनाकर विभोर कर...