गढ़वा, सितम्बर 26 -- धुरकी, प्रतिनिधि। प्रखंड अंतर्गत टाटीदिरी गांव में दुर्गा पूजा पंडाल में नव दुर्गा टाइगर युवा क्लब द्वारा आयोजित 9 दिवसीय संगीतमय श्रीराम कथा में श्रद्धालुओं की भारी भीड हो रही है। चौथे दिन गुरुवार रात कथावाचक उपेंद्र आचार्य जी महाराज द्वारा बड़े ही सुंदर और मार्मिक ढंग से भगवान श्री राम के जन्मोत्सव की कथा सुनायी। जैसे ही भगवान राम के जन्म की घोषणा हुई पंडाल में उपस्थित सभी श्रद्धालु खड़े होकर ताली बजाते हुए भगवान् श्री राम जी जयकारे करने लगे। उस दौरान बधाई गीतों पर सभी श्रद्धालु भगवान के जन्म की खुशी में झूमते रहे। कथा के दौरान उपेंद्र आचार्य ने संस्कार और संस्कृति से जुड़े कई संस्मरण सुनाकर समाज को एक नई दिशा देने का प्रयास किया। राम अवतरण पर संपूर्ण रूप से प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि श्री राम के बताए गए मार्ग पर ह...