अयोध्या, दिसम्बर 1 -- अयोध्या संवाददाता। श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र को बेची गई एक जमीन के मामले में सहयोगियों पर हिस्सा मारने का आरोप लगा है। पीड़ित ने क्षेत्राधिकारी नगर को शिकायत देकर अपने पांच सहयोगियों के खिलाफ नगर कोतवाली पुलिस में धोखाधड़ी,अभद्रता और धमकी की रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर मामले की तहकीकात शुरू कराई है। नगर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला रीडगंज निवासी रोहित पुत्र रामलाल का कहना है कि अयोध्या कोतवाली के बाग़ बिजेशी स्थित एक भूखंड का श्रीरामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के साथ सौदा हुआ था। बैनामे के एवज में कुल 4 करोड़ 82 लाख 24 हजार पांच सौ रूपया मिला। क्षेत्राधिकारी नगर को दी गई शिकायत में रोहित का आरोप है कि जमीन के खरीद-फरोख्त में उसके पार्टनर दिलीप कुमार वर्मा निवासी निरंकारपुर तकपुरा कोतवाली अयोध्या,...