अयोध्या, जनवरी 22 -- मणिराम छावनी के पीठाधीश्वर व श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के अध्यक्ष महंत नृत्यगोपाल दास आयु 88 वर्ष का स्वास्थ्य मंगलवार की रात से बिगड़ गयी। इसके बाद बुधवार को उनके उत्तराधिकारी महंत कमलनयन दास ने जिलाधिकारी निखिल टीकाराम गुंडे के अलावा श्रीराम अस्पताल के प्रशासनिक अधिकारी वाईपी सिंह को फोन पर सूचित किया। इसके उपरांत सेवानिवृत्त वरिष्ठ फिजीशियन डा. एसके पाठक व श्रीराम अस्पताल के वरिष्ठ परामर्शदाता डा. रामकिशोर ने आश्रम में जाकर उनका चेक अप किया। चिकित्सकों ने उन्हें हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया। हालांकि उन्हें मेंदाता में ले जाया गया है। इसके पहले जिलाधिकारी के निर्देश पर सीएमओ डा. सुशील बालियान ने श्रीराम अस्पताल से एडवांस लाइफ सपोर्ट सिस्टम से लैस एम्बुलेंस के साथ वरिष्ठ फिजीशियन डा. आरपी सागर के नेतृत्व में म...