अयोध्या, अक्टूबर 8 -- अयोध्या। श्रीराम जन्मभूमि मन्दिर परिसर में स्थित सप्त मंडपम में रामायण के रचयिता महर्षि वाल्मीकि के नवनिर्मित मन्दिर में पहली बार वाल्मीकि जयंती श्रद्धापूर्वक मनाई गई। इस अवसर पर पहली बार भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। आचार्यों ने विधि विधान पूर्वक पूजन सम्पन्न कराया। श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र महासचिव चंपतराय व मंदिर निर्माण प्रभारी गोपाल राव ने महर्षि की मूर्ति की आरती उतारी। इस दौरान तीर्थ क्षेत्र महासचिव चंपतराय ने कहा कि आदि कवि रुप में महर्षि ने एक ऐसे चरित्र नायक को अवतरित किया जिन्होंने भारत, भारतीयता और संस्कृति से पूरे विश्व को परिचित ही नहीं कराया बल्कि मानवता के समक्ष भी एक आदर्श प्रस्तुत किया। उन्होंने कहा महर्षि वाल्मीकि द्वारा किए गए लोक कल्याण के इस कार्य से बड़ा दूसरा कोई कार्य नहीं हो सकता। व...