बस्ती, सितम्बर 16 -- बस्ती, निज संवाददाता। विश्व हिन्दू महासंघ की ओर से सोमवार को जिलाध्यक्ष अखिलेश सिंह के नेतृत्व में सोमवार को रोडवेज के पास ब्रम्हलीन महंत अवेद्यनाथ की पुण्यतिथि मनाई गई। इस दौरान संगोष्ठी एवं सहभोज भी हुआ। मुख्य अतिथि डॉ. हरिओम पाठक ने कहा कि महंत अवेद्यनाथ की अगुवाई में श्रीराम जन्मभूमि आंदोलन के साथ सभी संप्रदायों, दार्शनिक परम्पराओं के संत जुड़ते चले गए और लक्ष्य पूर्ण हुआ। गोरखनाथ मंदिर की वर्तमान भव्यता, शानदार वास्तुशिल्प महंत अवेद्यनाथ की ही देन है। जिलाध्यक्ष अखिलेश सिंह ने कहा कि ब्रह्मलीन महंत अवेद्यनाथ ने हिन्दू धर्म की आध्यात्मिक व सामाजिक साधना को आगे बढ़ाया। विशिष्ट अतिथि आशिमा सिंह ने कहा कि महंत अवेद्यनाथ ने सामाजिक समरसता, जाति-पांति, छुआछूत मिटाने, सेवा, सहयोग की नींव डाली। प्रदेश मंत्री दिग्विजय सिंह...