मुजफ्फर नगर, सितम्बर 23 -- मुजफ्फरनगर। शहर में अनेक स्थानों पर रामलीलाओं का मंचन किया जा रहा है। टाउन हाल रामलीला में ताड़का वध व फुलवारी लीला, श्रीरामलीला महोत्सव नई मंडी में श्रीराम जन्म, बधाई उत्सव, नामकरण संस्कार श्री आदर्श रामलीला पटेलनगर में श्रीराम जी का तीनों भाइयों सहित अवतार का मंचन व शक्ति क्लब द्वारा इन्द्रा कालोनी कच्ची सड़क पर आयोजित रामलीला में ताड़का वध व फुलवारी लीला का मंचन किया गया। शहर टाउन हाल रामलीला श्री रामलीला सभा रजिस्टर टाउन हॉल शहर में तृतीय दिवस रामजन्म एवं विश्वामित्र संवाद की लीला का शानदार मंचन रहा जिसका शुभारंभ शशी मित्तल द्वारा श्री रामचंद्र जी को तिलक व रामायण जी के समक्ष आरती करके किया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से शिवचरण गर्ग, सतीश गर्ग, अनमोल सिघल, नीरज अग्रवाल, साधुराम गर्ग, अजय गर्ग, वैभव मित्तल, सुख...