भभुआ, जून 11 -- महायज्ञ के भंडारा में कई गांवों के श्रद्धालु पहुंचे थे प्रसाद ग्रहण करने आयोजक महिला-पुरुष्ज्ञ श्रद्धालुओं को पात बैठा ग्रहण करा रहे थे प्रसाद (पेज चार) भभुआ, एक प्रतिनिधि। सदर प्रखंड के खैरा मरिचांव (फतेहपुर) में आयोजित आठ दिवसीय श्रीराम चरित नवाह्न पाठ एवं श्रीराम कथा महायज्ञ का बुधवार को भंडारा के साथ समापन हुआ। प्रसाद ग्रहण करने के लिए कई गांवों से महिला-पुरुष श्रद्धालु पहुंचे थे। कार्यकर्ता अशोक तिवारी ने बताया कि दूर-दराज से आए संत-महात्माओं और आसपास के गांवों के श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। यज्ञ के मुख्य यजमान टुनटुन तिवारी ने बताया कि ग्रामीणों के सहयोग से यज्ञ आयोजित किया गया था। आठ दिवसीय धार्मिक अनुष्ठान के कारण खैरा मरिचांव गांव भक्ति और आस्था का अद्भुत संगम बना रहा। वाराणसी की कथावाचिका श्रीमती जया पाठक द...