बोकारो, फरवरी 25 -- नगर के सेक्टर 12 क्लब मोड़ पर श्रीराम क्लब की ओर से अखंड हरि नाम हरिकीर्तन व भंडारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य यजमान श्रीराम क्लब के संस्थापक अध्यक्ष रिंकू सिंह ने बताया श्री हनुमान मंदिर में प्रभु हनुमान के प्राण प्रतिष्ठा को लेकर श्री हरि कीर्तन के साथ भंडारे का आयोजन किया गया । हरि नाम महायज्ञ की 24 घंटे समापन के बाद ब्राह्मण भोज के साथ विभिन्न क्षेत्रों से आये दरिद्र नारायण भोज का वितरण किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि बोकारो पूर्व विधायक विरंची नारायण मौजूद रहे। रिंकू सिंह ने कहा ऐसे अध्यात्मिक आयोजन से शहरवासी एक जगह एकत्रित होकर भजन करने व आध्यात्मिक जुटान से पूरे क्षेत्र का वातावरण पूर्ण रूप से भक्तिमय रहा। भगवान श्री राम की पूजा आराधना कर बोकारो के साथ राज्य और राष्ट्र के उज्जवल भविष...