रिषिकेष, नवम्बर 23 -- बड़ासी ग्रांट में आयोजित रामलीला महोत्सव के तीसरे दिन श्रीराम वनवास लीला का मंचन हुआ। जिसको देखकर दर्शक भाव विभोर हो गए। श्री आदर्श रामलीला समिति बड़ासी ग्रांट द्वारा आयोजित रामलीला महोत्सव के तीसरे दिन का शुभारंभ शिक्षक जगदीश सिंह और कवि डॉ. सुशील कोटनाला ने दीप जलाकर किया। शिक्षक जगदीश सिंह ने कहा कि रामलीला हमारे समाज में संस्कार और मर्यादा का संदेश देती है। कवि डॉ. सुशील कोटनाला ने कहा कि समिति द्वारा किया जा रहा रामलीला मंचन बच्चों और युवाओं के लिए प्रेरणादायक है। रामलीला में कैकयी-मंथरा संवाद से शुरू हुआ, जिसमें मंथरा द्वारा कैकयी को दो वरदान मांगने के लिए उकसाने वाला दृश्य दर्शकों ने ध्यान से देखा। इसके बाद कैकयी द्वारा महाराज दशरथ से राम को 14 वर्ष का वनवास और भरत को राज्य देने की मांग का संवाद प्रस्तुत किया ...