हल्द्वानी, अगस्त 26 -- हल्द्वानी। श्री सिद्धेश्वर रामलीला कमेटी की ओर से आयोजित रामलीला मंचन के चतुर्थ दिवस पर दशरथ-कैकेयी संवाद व श्रीराम के वनवास जाने का मंचन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ गणेश स्तुति और राम वंदना से हुआ। मंचन के दौरान पात्रों का अभिनय देख रामलीला देखने आए लोग अभिभूत हो गए। इस अवसर पर कमेटी के संरक्षक विनोद जोशी, महामंत्री नित्यानंद जोशी, राजेंद्र सिंह बिष्ट, घनश्याम शर्मा, नरेंद्र कुलश्रेष्ठ, चंद्रशेखर सनवाल, मनोज पांडेय, राजेंद्र नेगी, बीसी पंत, लेखा प्रमुख बीसी भट्ट, सुरक्षा प्रमुख गोविंद चुफाल उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...