मुजफ्फर नगर, सितम्बर 14 -- मां शाकंभरी विश्वविद्यालय सहारनपुर द्वारा तीसरे स्थापना दिवस पर जारी की गई 73 यूनिवर्सिटी टॉपर्स की मेरिट लिस्ट में श्रीराम कॉलेज के विभिन्न संकाय के 17 छात्र-छात्राओं ने स्वर्ण पदक प्राप्त किया। इसको लेकर श्रीराम कालेज में अवार्ड सेरेमनी हुई, जिसमें कालेज के चेयरमैन डा. एससी कुलश्रेष्ठ ने विद्यार्थियों की इस उपलब्धि पर गर्व व्यक्त करते हुए कहा कि यह सफलता न केवल संस्थान के लिए गौरव का विषय है बल्कि पूरे जनपद के लिए सम्मान की बात है। मॉं शाकुम्भरी विश्वविद्यालय द्वारा जारी मेरिट लिस्ट के अनुसार श्रीराम कॉलेज के कंप्यूटर एप्लीकेशन विभाग में स्नातक स्तर में छात्र जय श्री राणा (82.53 प्रतिशत), बीएससी(माइक्रोबायोलॉजी) की छात्रा आफरीन (81.66 प्रतिशत) बीबीए की छात्रा पलक (80.55 प्रतिशत) बीएजेएमसी के छात्र अबुशेमा (77....