अमरोहा, सितम्बर 29 -- गजरौला, संवाददाता। रमाशंकर कौशिक स्मृति पार्क, बस्ती गजरौला में परंपरागत रूप से चल रहे 98वें श्री रामलीला महोत्सव में श्रीरामलीला प्रबंध समिति के तत्वावधान में रविवार को रामलीला मंचन में श्रीराम पंचवटी में जाकर कुटिया बनाकर रहना शुरू करते हैं। तभी रावण की बहन शूर्पणखा वहां आती हैं। राम के समक्ष विवाह का प्रस्ताव रखती हैं। राम के इंकार करने पर वह लक्ष्मण से विवाह का प्रस्ताव रखती है। लक्ष्मण के भी इंकार करने पर फिर राम से आग्रह करती है न मानने पर सीता को मारने की चेष्टा करती हैं तो लक्ष्मण शूर्पणखा के नाक व कान काट लेते हैं। रोती हुई वह अपने भाइयों खर और दूषण के पास जाती है। दोनों प्रतिशोध लेने के लिए श्रीराम पर आक्रमण करते हैं लेकिन सेना सहित दोनों श्रीराम के हाथों मारे जाते हैं। तब शूर्पणखा रावण के पास जाती है और सा...