वाराणसी, अप्रैल 6 -- वाराणसी,मुख्य संवाददाता। श्रीराम नवमी के अवसर पर रविवार को काशी विश्वनाथ धाम में भक्तों को शिव और राम दोनों के दर्शन सुलभ हुए। मंदिर चौक में लगाई गई विशाल एलईडी स्क्रीन पर भक्तों ने आयोध्या से श्रीराम के सूर्य तिलक का सजीव प्रसारण देख स्वयं को धन्य किया। बाबा विश्वनाथ का दरबार मध्याह्न काल में जय श्रीराम के उद्घोष से गुंजायमान हो उठा था। भगवान श्रीराम के नाम के जयकारे के बीच-बीच में हरहर महादेव का समवेत स्वर भी मुखर हो रहा था। अयोध्या में श्रीराम प्रभु की मध्याह्न आरती पूर्ण होने तक भक्तगण विशाल स्क्रीन की ओर अपलक निहारते रहे। इससे पूर्व श्रीकाशी विश्वनाथ धाम में सज्जित श्रीराम विग्रह के समक्ष सुंदरकाण्ड पाठ किया गया। सायंकाल भजन संध्या का आयोजन भी विश्वनाथ धाम में किया गया। समस्त कार्यक्रमों की लाइव स्ट्रीमिंग न्यास ...