संभल, अक्टूबर 10 -- थाना बनियाठेर क्षेत्र के बनियाखेड़ा गांव में चल रही श्रीरामलीला के चौथे दिन गुरुवार को कलाकारों ने राम वनवास की लीला का अत्यंत मार्मिक मंचन किया। जिसे देख दर्शक भावुक हो गए। श्री आदर्श युवक रामलीला समिति के तत्वावधान में शिव मंदिर प्रांगण में श्रीराम लीला का आयोजन किया जा रहा है। मंचन के दौरान अयोध्या नगरी में प्रभु श्रीराम के राजतिलक की तैयारियां दिखायी गईं। पूरा नगर उत्सव के रंग में सराबोर था। तभी दृश्य परिवर्तित होते ही रानी कैकई और दासी मंथरा का संवाद शुरू हुआ। जिसमें मंथरा के उकसावे पर रानी कैकई अपने पुत्र भरत के लिए राज्य और श्रीराम के लिए 14 वर्षों का वनवास मांगती हैं। महाराज दशरथ का भावनात्मक अभिनय दर्शकों की आंखें नम कर गया। जब श्रीराम को वनवास की सूचना मिलती है, तो वे बिना किसी विरोध के माता-पिता का आशीर्वाद ...