गाजीपुर, अक्टूबर 13 -- गाजीपुर, संवाददाता। अति प्राचीन रामलीला कमेटी हरिशंकरी की ओर से 20 दिवसीय रामलीला मंचन का समापन शनिवार रात्रि हरिशंकरी स्थित प्राचीन राम चबूतरे पर श्रीराम राज्याभिषेक के साथ पूरे विधि-विधान और वैदिक मंत्रोच्चार के बीच भव्यता से संपन्न हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता कमेटी अध्यक्ष विनय कुमार सिंह ने की, जबकि मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद डॉ. संगीता बलवंत और विशिष्ट अतिथि वरिष्ठ भाजपा नेता कृष्ण बिहारी राय उपस्थित रहे। भगवान श्रीराम, माता सीता, लक्ष्मण, भरत, शत्रुघ्न और हनुमान के राज्याभिषेक की झांकी ने श्रद्धालुओं को भावविभोर कर दिया। श्रद्धालुओं ने पूजा-अर्चना कर आशीर्वाद प्राप्त किया। सांसद डॉ. संगीता बलवंत ने रामलीला को संस्कृति से जोड़ने वाला आयोजन बताते हुए कमेटी की सराहना की। कृष्ण बिहारी राय ने रामायण से प्रेरणा लेकर...