चम्पावत, मई 1 -- चम्पावत। छतार स्थित श्रीराम धाम में संगीतमयी राम कथा जारी है। राम कथा को सुनने के लिए महिलाओं सहित श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ रही है। कथा वाचक जयराम दास ने लंका दहन, राम-रावण युद्ध और राम राज्याभिषेक के प्रसंगों का वर्णन किया। गुरुवार को कथा वाचक ने कहा कि श्रीराम कथा से श्रद्धा, भक्ति और आध्यात्मिक ऊर्जा से परिपूर्ण होती है। सियाराम दास ने बताया कि शुक्रवार को भंडारे के साथ राम कथा का समापन होगा। यहां मौनी महाराज, पुरोहित प्रयाग पांडेय, प्रदीप पांडेय, संतोष पांडेय, चंद्र प्रकाश शास्त्री, चूड़ामणि हर्बोला, बद्री दत्त, शंकर पनेरू, हरीश पांडेय, रमेश दास, पवन दास, धनंजय पात्रा, कैलाश पांडेय, दयाल बिष्ट, बंशीधर शर्मा, राजू सती, नवीन पंत, लोकमणि पंत, विमला पांडेय, शांति पांडेय, पुष्पा सती, अनीता चौरसिया, कमला पंत, ऊषा सती, ...