आगरा, अक्टूबर 1 -- बुधवार को गढ़वाल सभा की रामलीला का समापन हो गया। रामलीला के अंतिम दिन मेघनाद वध से लेकर राम के राजतिलक तक की लीला का मंचन हुआ। सभा के सचिव राजेंद्र घिल्डियाल ने बताया कि अंतिम दिन की लीला के मंचन का शुभारंभ कल्पना रावत, कमल भंडारी व लवी रावत ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इनके साथ गढ़वाल सभा के संयोजक राजेंद्र सिंह बिष्ट, किशन सिंह रावत, राजेंद्र सिंह चौहान विशेष रूप से उपस्थित रहे। लीला के अंतिम दिन भारी संख्या में भक्तों ने उपस्थिति दर्ज कर लीला का आनंद लिया। अरुण नवानी, संदीप देवरानी, संजय रावत, दीपक रावत, अवतार सिंह चौहान, कुलदीप रावत, सुरेंद्र सिंह भंडारी, पंकज रावत, भगत सिंह भंडारी, ईश्वर सिंह रावत, अनीता नेगी, रजनी घिल्डियाल उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...