अमरोहा, अक्टूबर 3 -- गजरौला। रमाशंकर कौशिक स्मृति पार्क बस्ती गजरौला में 98वें श्रीरामलीला महोत्सव में श्रीरामलीला प्रबंध समिति के संयोजन में रामलीला में भगवान श्रीराम के राजतिलक के बाद भगवान कृष्ण का मयूर नृत्य और राधा जी व सखियों के साथ रासलीला का मंचन वृंदावन के कलाकारों ने किया। रामलीला समिति ने कलाकारों को सम्मानित किया। कोषाध्यक्ष डा. निरंजन प्रसाद के साथ ही अध्यक्ष रामप्रकाश गर्ग ने रामलीला महोत्सव का आय-व्यय का ब्यौरा सामने रखा। दानदाताओं, पत्रकारों, पुलिस-प्रशासन, नगर पालिका, अग्निशमन विभाग, विद्युत विभाग समेत सभी सहयोगियों का आभार जताया। इस दौरान महामंत्री विपिन कौशिक, प्रबंधक डा. आशुतोष भूषण शर्मा, उपाध्यक्ष सोनू गर्ग, जनार्दन कौशिक, संजय सिंघल, प्रमोद सिंघल, संजीव सिंघल, सुबोध सिंघल, गौरव गोयल, राहुल गोयल, अजय सिंघल, प्रेम शंक...